बहेड़ी। ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद की ग्राम पंचायत खेड़ा और ताजपुर नवदिया में मनरेगा के कार्यों की शिकायत पर जांच में अनियमित पाए जाने पर सीडीओ के निर्देश पर बीडीओ भगवान दास की तहरीर पर पुलिस ने आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
यहाँ ब्लॉक कर्मियों ने दिये धरने में कहा कि आलमपुर जफराबाद में बीडीओ द्वारा एफआईआर दर्ज कराना न्यायसंगत कार्य नही है। क्योंकि अतिवृष्टि होने के कारण कार्य का स्वरूप खराब हो गया है जबकि कार्य के फोटोग्राफ्स मौजूद हैं। उन्होंने एफआईआर को वापस लेने की मांग की है। मांग की गई जब तक मुकदमा वापस नहीं लिया जाएगा तब तक पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जाएगा।