देवरनियां । लखनऊ के पंचायती राज प्रशिक्षण संस्थान प्रिंट द्वारा प्रायोजित तथा महेंद्र सिंह उपनिदेशक पंचायत के निर्देशन में विकास खंड रिछा (दमखोदा) के सभागार में उत्तर प्रदेश की ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के संबंध में विकास खंड स्तरीय एक दिवसीय प्रशिक्षण के प्रथम बैच का शुभारंभ एडीओ पंचायत वीरपाल सिंह एवं राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर ने दीप जलाकर किया। एडीओ पंचायत वीर पाल सिंह ने ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक एवं स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा, कि यह योजना मील का पत्थर साबित होगी।
प्रशिक्षण कार्यशाला में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा पाठ्यक्रम का परिचय कराते हुए । जल जीवन मिशन के अंतर्गत क्रियान्वित की जा रही जलापूर्ति परियोजनाओं का मूलभूत परिचय कराया। तथा इसके विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। जलापूर्ति परियोजनाओं का संचालन एवं रखरखाव तथा मुख्य घटक की जानकारी पीपीटी, चार्ट, फिल्म आदि के माध्यम से देते हुए । जन जागरूकता एवं शिकायत प्रबंधन प्रक्रिया पर चर्चा की, और ग्रामीण परिवारों को पीने योग्य स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति शत् प्रतिशत करने हेतु जानकारी दी।
तकनीकी सलाहकार संजय गंगवार ने हैंडओवर टेकओवर का परिचय कराते हुए हैंडओवर टेकओवर से पहले और संचालन एवं रखरखाव के दौरान यूपीपीआरडी द्वारा आयोजित स्थल निरीक्षण के महत्व पर चर्चा की, और जलापूर्ति परियोजना का पंचायत को हैंडओवर टेकओवर करने की प्रासंगिकता पर बल दिया।
अंत में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर द्वारा प्रथम बैच के समापन के दौरान प्रश्न और उत्तर का सत्र चलाया गया। प्रथम बैच के समापन सत्र पर एडीओ पंचायत, प्रधान संघ के अध्यक्ष डोरी लाल ने सभी का आभार प्रकट किया। प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रमुख रूप से सौरभ, मोहित कुमार, अमित शुक्ला, प्रधान रामपाल, जीवन लाल, बनवारी लाल, पंचायत सहायक प्रभात गंगवार, नीलम गंगवार सहित स्वयं सहायता समूह के सक्रिय सदस्य के अतिरिक्त अन्य प्रधान, पंचायत सहायक ने प्रशिक्षण कार्यशाला प्राप्त किया।