News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहर

अखिलेश यादव का भाजपा युवा मोर्चा ने पुतला दहन किया

बरेली।  पूर्व सीएम  अखिलेश यादव द्वारा मठाधीशों की तुलना माफियों से तुलना करने पर भाजपा युवा मोर्चा ने अखिलेश का  पुतला फूंक कर अपना विरोध जताया  । अखिलेश यादव के द्वारा मठाधीशों को माफिया कहे जाने को लेकर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला बरेली और जिला आंवला के पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रूप से अखिलेश यादव का चौकी चौराहे पर विरोध प्रदर्शन करते हुऐ पुतला फूंका।इस मौके पर भाजपा युवा मोर्चा के नेताओं द्वारा कहा गया कि अखिलेश यादव के द्वारा हिंदुत्व और सनातन को अपमानित करते हुए लगातार टिप्पणियां की जा रही हैं।  अखिलेश यादव यह सिर्फ एक विशेष समुदाय को खुश करने के लिए टिप्पणी करते हैं जबकि चुनाव आने पर यह पूजा पाठ का भी ढोंग करते नजर आते हैं।
अखिलेश यादव की मठाधीश की तुलना माफिया से करने को लेकर आक्रोशित युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भारतीय जनता पार्टी कार्यालय से विरोध जुलूस निकालते हुए चौकी चौराहे पर आज पुतला दहन किया मपुतला दहन के समय युवा मोर्चा क्षेत्रीय महामंत्री रुद्रालक्ष्मीकांत अवस्थी , जिलाध्यक्ष मुकेश राजपूत, आंवला जिला अध्यक्ष राजू उपाध्याय, अजय अरोड़ा,सूरज राठौड़ ,अनिल संजीव शर्मा, अमन पांडे, नीरज पटेल,ऋषभ शर्मा, शिवम गुप्ता, अमित उपाध्याय, शिवम आर्य,आशुतोष,प्रदीप, पृथ्वीराज,खेमपाल, तेज विक्रम, जतिन,प्रांशु, शांति स्वरूप, आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद  रहे।

Related posts

आवासीय निर्माण करने को मारपीट, पुलिस ने शिकायत पर की रिपोर्ट दर्ज

newsvoxindia

बरेली लोकसभा अपडेट: 12 वें राउंड में भाजपा के छत्रपाल गंगवार 15475 वोटो से आगे

newsvoxindia

योगी के बोल “इस चौराहे अपराध किया तो अगले चौराहे हो जाओगे ढेर”

newsvoxindia

Leave a Comment