News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

भाजपा ने प्रशासन से बूथ पर कब्जा कराए -शिवपाल यादव

बरेली। सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने उपचुनाव के बहाने भाजपा सरकार पर निशाना साधा है।।शिवपाल यादव ने बरेली में मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा के शासनकाल में लोकतंत्र की धज्जियां उड़ रही है। भाजपा गलत परम्परा डाल रही है। इससे लोकतंत्र को खतरा है। भाजपा के लोगों ने उपचुनाव में कई जगह पर शासन – प्रशासन ने पुलिस द्वारा आधार कार्ड वोटरों के पहले छीन लिए इसके बाद बूथ पर कब्जा कर लिया । इसके बाद भी सपा और कांग्रेस का इंडिया गठबंधन कई सीटे जीत रहा है।

Advertisement

 

 

बहेड़ी में शादी समारोह में शामिल होने के बाद शिवपाल सिंह यादव पूर्व सांसद श्री वीरपाल सिंह यादव के निवास पर पहुंचे । वहां पहुंचने पर उन्होंने वीरपाल यादव के छोटे भाई पूर्व जिला पंचायत सदस्य रामधुन यादव के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की, उन्होंने उमेश यादव, झिंझरी के प्रधान और स्व रामधुन यादव के पुत्र से मिलकर भी अपनी संवेदना व्यक्त की।

इस अवसर पर परिवार के अन्य सदस्य रामबाग सिंह यादव, रामकुमार यादव,आदेश यादव,डॉ देवेंद्र यादव और विनोद यादव,भुवनेश प्रधान भी मौजूद रहे । पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष शिव चरण कश्यप, महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, मलखान सिंह यादव, जिला कोषाध्यक्ष अशोक यादव, जमुना प्रसाद मौर्य, पुरुषोत्तम गंगवार, राजवीर सिंह यादव, सुरेंद्र सोनकर, भूपेंद्र सिंह और संजीव कश्यप भी मौजूद रहे ।

Related posts

फरीदपुर में मायके से बहू के नहीं आने से नाराज युवक ने फांसी लगाकर दी अपनी जान, पुलिस जांच में जुटी,

newsvoxindia

रमजान का चांद आया नज़र, 12 मार्च को होगा पहला रोज़ा

newsvoxindia

अस्पताल संचालिका से भारतीय जनता मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष को मिली धमकी, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

newsvoxindia

Leave a Comment