बरेली ।आंवला से मनोना मार्ग पर सुबह तड़के एक बाइक सवार पेड़ से टकरा गया और बाइक पर बैठी महिला गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। दरअसल मनोना मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास 2 दिन पूर्व रात्रि में मूसलाधार बारिश होने के कारण पेड़ गिर गया था। जिसमें वहां से गुजर रहे बगरैन निवासी अशर्फी लाल और उनकी पत्नी अंजू देवी बाइक से जा रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक पेड़ से टकरा गई और अंजू देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर घायल अवस्था में सरकारी एंबुलेंस लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आंवला पहुंची। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।