मीरगंज।गुरुवार की सुबह टोल प्लाजा के पास राजश्री अस्पताल के सामने नेशनल हाईवे पर ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी , जिससे मोटरसाइकिल चला रहे मुस्ताक अहमद पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम वाकरगंज थाना किला जनपद बरेली घायल हो गया।उसका एक पैर फैक्चर हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से घायल को अस्पताल भिजवाया।
Advertisement
परिजनों को सूचना दी गई टक्कर मारकर भाग रहे ट्रक को मय चालक के पकड़कर थाना फतेहगंज पश्चिमी पर खड़ा करा दिया गया है।ट्रक चालक ने भागते समय एक और कार को टक्कर मार दी थी। दोनों वाहन मीरगंज से बरेली की तरफ आ रहे थे।हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ है।