News Vox India
शहर

बाइक सवार बदमाशों ने विद्युत कर्मियों की बाइक लूटी

भोजीपुरा।बीती रात बाइक शेरगढ़ जा रहे विद्युत कर्मियों से बाइक सवार बदमाशों ने शस्त्रों के बल पर बाइक व दो मोबाइल लूट लिए। बदमाश लूट करने के नैनीताल मार्ग से फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शेरगढ़ बिजली घर पर तैनात लाइन मैन बनवारी लाल निवासी बसावनपुर थाना शाही व आसिफ खान निवासी पंडरी थाना शीशगढ़ शेरगढ़ स्थित विद्युत उपकेंद्र पर तैनात हैं।

Advertisement

 

 

 

शेरगढ़ में तैनात जेई देवरनिया में रहते हैं। बताया जाता कि उक्त दोनों लाइनमैन कल सोमवार की शाम को जेई से मिलने देवरनिया आए थे।जेई से मिलने के बाद दोनों लाइनमैन भोजीपुरा थाना क्षेत्र के अटामांडा स्थित बजरंग ढाबा पर खाना खाया।खाना खाने के बाद दोनों लाइन मैन बाइक से साढ़े ग्यारह बजे शेरगढ़ के लिए रवाना हुए। नैनीताल मार्ग से बसुधरन जाने वाले रोड पर जैसे ही पहुंचे तभी पीछे एक बाइक पर चार बदमाश आ गए। बदमाशों ने विद्युत कर्मियों की बाइक के आगे बाइक लगाकर रोका ली।तमंचा निकालकर धमकाया। बदमाशों बाइक चाभी व  बनवारी लाल और आसिफ का मोबाइल छीन लिया।

 

 

बदमाश लूटी गई बाइक व अपनी बाइक नैनीताल की तरफ फरार हो गए। विद्युत कर्मियों ने रात में ही भोजीपुरा थाने में पहुंचकर घटना की तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी निरीक्षक प्रवीन सोलंकी ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।घटना की शीघ्र पर्दाफाश किया जाएगा।

Related posts

कबाड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

newsvoxindia

₹100 मिलने के लालच में युवक ऑनलाइन ठगी का हुआ शिकार , गंवाए 50 हजार ,

newsvoxindia

ब्रेकिंग : सोना के भाव में आया उछाल , चांदी हुई सस्ती , यह है  आज के भाव ,

newsvoxindia

Leave a Comment