News Vox India
शहर

बाइक सवार मामा भांजे को बाइक ने मारी टक्कर, मामा की मौत

बरेली:  भोजीपुरा क्षेत्र में बाइक सवार मामा भांजे को पीछे से बाइक ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार मामा बीच सड़क पर उछल कर जा गिरे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी। मामा सिर में चोट आई। घायल मामा को स्थानीय लोगों की मदद से अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान मामा ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

Advertisement

 

थाना भोजीपुरा क्षेत्र के आटामांडा में परिजनों ने बताया कि प्यारे लाल बहेड़ी से अपने भांजे के साथ उसके गांव जाफरपुर जा रहे थे इसी दौरान जब वह भोजीपुरा के आटामांडा के पास पेट्रोल पंप के पास पहुंचे , तभी रास्ते से एक जनाजा जा रहा था । इसलिए वह अपनी बाइक लेकर रुक गए तभी बहेड़ी की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही बाइक सवार ने प्यारे लाल की बाइक को पीछे टक्कर मार दी , जिसमें प्यारे लाल गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्यारेलाल को बरेली के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां प्यारे लाल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

 

 

वहीं एक परिजन ने बताया कि प्यारे लाल पेशे से किसान थे । उनकी पत्नी का कुछ साल पहले निधन हो गया था । वह बीती रात बहेड़ी की तरफ से आ रहे थे तभी भोजीपुरा के पास बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी , जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। भोजीपुरा पुलिस ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Related posts

साध्वी प्राची का बरेली में बयान -उत्तराखंड से हिन्दुओं का हो रहा है पलायन ,

newsvoxindia

आज मां भगवती को लाल पुष्पों की माला पहनाकर चमकाए सौभाग्य का सितारा ,जानिए आज कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

सुभाषनगर थाना क्षेत्र में 14 लोहे की प्लेट हुई चोरी , पीड़ित ने पुलिस से की शिकायत

newsvoxindia

Leave a Comment