बारादरी क्षेत्र के डोहरा रोड़ से बाइक हुई चोरी
पीड़ित ने बाइक चोरी की पुलिस से की शिकायत
पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया
बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के डोहरा रोड़ पर 22 अक्टूबर को शराब भट्टी के पास से एक व्यक्ति की बाइक चोरी हो गई थी । पीड़ित अभय सोनकर पिता शेर सिंह निवासी भरतौल ने बताया कि उसकी बाइक 22 अक्टूबर को चोरी हुई थी , तब से वह अपनी बाइक को तलाश कर रहा था पर उसकी बाइक आजतक नहीं मिली।
इसके बाद उसकी शिकायत पर बारादरी पुलिस ने गुरुवार 12 बजे घटना के सम्बन्ध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित ने अपनी तहरीर में बाइक को बरामद करने के साथ चोरी के आरोपी को जेल भेजने की मांग की है।