News Vox India
शहर

कांवरियों के लिए भंडारा आयोजित कर कराया प्रसाद ग्रहण ,

फतेहगंज पूर्वी।  आज मंगलवार को भी कांवरियों का सैलाब चलता रहा राजमार्ग व लिंक मार्गो पर लोगों ने भंडारों का आयोजन कर कांवरियों को प्रसाद ग्रहण कराया। बीते तीन दिन पूर्व नगर से रामसेवक शर्मा,मुनीश शर्मा,मनीष गुप्ता के नेतृत्व में कांवरियों का एक जत्था हरिद्वार गया जब आज जत्था हरिद्वार से जल लेकर गोला गोकरननाथ धाम जा रहा था तो नगर में लोगों ने कांवरियों का फूल मालाओं से स्वागत कर प्रसाद ग्रहण कराया। इसके अलावा ग्राम बरगवां से आज पांच दर्जन कांवरियों का एक जत्था फर्रुखाबाद जल लेने सूरजपाल, अनूप कुमार, समय पाल, आदि के नेतृत्व में रवाना हुआ जो फर्रुखाबाद से जल लेकर जलाभिषेक करने गोला गोकरननाथ रवाना होगा। इस जत्थे को आज हरी झंडी दिखाकर समाजसेविका पूनम मिश्रा ने रवाना किया।

Related posts

डिप्टी सीएम का कांग्रेस पर तंज : कांग्रेस एक डूबी हुई पार्टी, राहुल आटे को भी लीटर में नापते है: बृजेश पाठक

newsvoxindia

रिश्तों की अनोखी कहानी :  संतान सुख के लिए महिला ने पति की कराई दूसरी शादी , खुद भी बाराती के रूप में शामिल हुई महिला ,

newsvoxindia

बहेड़ी में सड़क हादसा , दो की मौत , तीन घायल , देखिये यह वीडियो

newsvoxindia

Leave a Comment