News Vox India
शहर

परचई के शिव मंदिर पर कांवडियों के सकुशल वापस आने पर हुआ भंडारा

शीशगढ़। गाँव परचई निवासी राज किशोर ने बताया हर वर्ष की भांति गांव से कांवड़िया हरिद्वार जल लेने जाते है। और गांव के सभी शिव मंदिरों पर जलाभिषेक करते है। सकुशल वापस पहुंचने पर भंडारे का आयोजन किया जाता है । उसी के उपलक्ष्य में आज पांच बजे से भंडारा शुरू हुआ है जो देर रात तक चलेगा।

 

भंडारे में गांव और आस पास के भक्त प्रसाद ग्रहण करते है। इस वर्ष गांव से दो जत्थे कांवड़ लेनेहरिद्वार गए थे। एक जत्था आज भंडारा करा रहा है। कल शनिवार को गांव के बीच बने शिव मन्दिर में भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद शर्मा,चोखे लाल राजपूत (प्रधान पति), राजकिशोर कश्यप,महन्त खमानी राम राजपूत, विजेन्द्र दिवाकर, डोरी लाल पुजारी, सुजान सिंह राजपूत,हुकम सिंह मौर्या, पप्पू श्री वास्तव,राम लाल राठौर, सहित समस्त कांवड़िया और ग्राम वासी उपस्थित रहे।

Related posts

पीलीभीत मंडी में बंदरों पर काबू पाने के लिए लंगूर के लगाए गए पोस्टर 

newsvoxindia

पूर्व विधायक पप्पू भरतौल ने बोर्ड परीक्षा की पास, समथकों ने पास होने पर बांटी मिठाई,

newsvoxindia

2047 के भारत की नींव को मजबूत करेगा आज का बजट , विपक्ष बोला कुछ नहीं है इसमें  , 

newsvoxindia

Leave a Comment