News Vox India
धर्मशहर

आला हज़रत के भाई हसन रज़ा खां का मनाया गया उर्स

 

बरेली।  हर साल की तरह इस साल भी बडी शान ओ शौकत के साथ अललमा हसन रज़ा खा साहब का उर्स मनाया गया ।  अललमा हसन रज़ा खा साहब आला हज़रत के मंजले भाई है जिनकी दरगाह सिटी कब्रस्तान स्थित है आज दरगाह पर उर्स की महफिल सजाई गईं जिसमे मुफ़्ती आने इज़ाम ने शिरकत की उर्स का आगाज़ कुरान पाक की तिलावत के साथ सय्यद शाहिद अली ने किया वही मुफ़्ती खुर्शीद आलम ने अललमा हसन रज़ा खा साहब की शान में बयान पेश किया।

 

 

इस मौके पर मौलाना हनीफ रज़ा ने हुज़ूर ताजुश्शरिया के हवाले से अललमा हसन रज़ा खा साहब की जिंदगी पर रौशनी डाली । साथ  ही 11बजे उर्स की रस्म अदा की गईं जिसमे हुज़ूर तहसीन मियाँ साहब के साहबज़ादे सूफ़ी रिज़वान मियाँ साहब ने खूसूसी दुआँ की जिसमे मुल्क की तरक्की अमन चैन और भईचारा के लिए दुआँ की गई। उर्स का प्रोग्राम मौलाना हनीफ रज़ा की देख रेख में किया गया, वही कमेटी के सदर फैज़ान अली खान, शाहवाज़ बेग, शादाब मियाँ, नावेद अज़हरी, सनी मिर्ज़ा,आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Related posts

बिग न्यूज :बदायूं में थाना परिसर में आत्मदाह का प्रयास , पुलिस ने अस्पताल में कराया भर्ती। 

newsvoxindia

आज ब्रह्म योग में करें हनुमान जी पूजा दूर होगी सभी नकारात्मकता, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

पुलिस मुठभेड़ में गौ तस्कर गिरफ्तार,

newsvoxindia

Leave a Comment