आंवला। भारतीय किसान यूनियन शंकर गुट के जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह के नेतृत्व में किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ज्ञापन में बताया कस्बा अलीगंज बिजली घर के अंतर्गत पिपरिया फीडर आता है जहां पर 10 घंटे बिजली नहीं मिल पा रही है। आम उपभोक्ता व किसान परेशान है फसलें सूख रही है। कोई इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। इससे पूर्व में भी ज्ञापन दिया था। परंतु कोई कार्यवाही नहीं की गई। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर समस्या का निस्तारण जल्द नहीं हुआ तो एक जुलाई 2024 से 132 पावर हाउस आंवला पर धरना प्रदर्शन करेंगे । इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रताप सिंह, कल्याण सिंह, मोहित पोरवाल, वीरपाल, शिवम गुप्ता, राजेंद्र वर्मा आदि मौजूद रहे।