बरेली : नवागत एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने पुलिस सेवाओं को और बेहतर करने के प्रयास शुरू कर दिए है। इसी कड़ी में एसएसपी दफ्तर में कई हेरफेर हो चुके है और जल्द कई होने की उम्मीद है। एसएसपी दफ्तर में सिंगल विंडो की शुरुआत होने वाली है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध ने जिले की कमान संभालते हुए सबसे उन फरियादियों को राहत देने का काम किया जो दूरदराज क्षेत्रों से न्याय की तलाश में एसएसपी दफ्तर पहुंचते है। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने बिगड़ी हुई व्यवस्थाओं को दुरस्त करने का काम किया है। साथ ही ऐसे लोगों को भी अपने निशाने पर लिया है जो भोले भाले लोगों को काम करवाने के बहाने अपनी ठगी का निशान बनाते थे। उन्होंने ऐसे लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाही कि जिन्होंने थाने पहुंचे पीड़ित को सुना ही नहीं और ऐसे ही वहां से रवाना कर दिया। एसएसपी सत्यार्थ ने अतिथि देवो भवा की परम्परा को आगे बढ़ाते हुए फरियादियों को आराम से बिठाने के साथ सम्मानपूर्वक बात सुनने की परम्परा को भी आगे भी बढ़ाया है।

एसएसपी बोले जनता की संतुष्टि मेरी पहली प्राथमिकता :
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि उनका प्रयास है कि उनके पास जनता जो शिकायतें लेकर आती है उनका त्वरित निस्तारण हो। जो आवेदन उनके द्वारा हमारे पास आते है उनका गुणवत्ता के साथ निस्तारण हो , जनता संतुष्ट हो यह उनकी प्राथमिकता है। उनके ऑफिस में सिंगल विंडो बनाई जा रही है। विंडो के अस्तित्व में आने से जनता को काफी राहत मिलेगी , तमाम तरह के सत्यापन के लिए इधर उधर घूमना नहीं पड़ेगा।