News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

कैंट में आपस में भिड़े , एक महिला की मौत,तीन घायल

बरेली । कैंट थाना क्षेत्र में शनिवार दोपहर को तीन वाहन आपस में टकरा गए , इस घटना में एक महिला की मौत के साथ अन्य तीन लोग घायल हो गए। बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश सरकार लिखी हुई तेज रफ्तार गाड़ी नटराज चौराहे के पास गुजर रही थी इसी दौरान ड्राइवर को झपकी आई और उसने सबसे पहले सामने चल रही बाइक को कुचला उसके बाद एक गाड़ी को टक्कर मारी ,इसी बीच टक्कर गाड़ी ने खुद को बैक करने की कोशिश की तो एक महिला कार की चपेट में आ गई और उसकी मौके पर मौत हो गई ।
कहा यह भी जा रहा है इस घटना में कुछ और महिलाएं भी घायल हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा है। साथ ही शव को भी कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के वक्त पांच या 6 घुमंतू जाति की महिलाएं चौराहे के पास से लकड़ी इकट्ठे करके रोड किनारे बैठी हुई  थी।  इसी समूह की रूबी नाम की महिला की  मौत हो गई साथ अन्य तीन लोग भी घायल हो गए।
घटना को अंजाम देने के बाद इनकम टैक्स की गाड़ी का ड्राइवर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  सीओ पंकज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि कैंट थाना क्षेत्र में एक महिला की मौत के साथ कुछ लोगों के घायल होने की सूचना है। पुलिस को घटना के संबंध में तहरीर नहीं मिली है। घटना के सबन्ध में आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

पिता ने  बेटी के मंगेतर पर लगाया आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप , मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

खबर कॉम्पैक्ट ।बहेड़ी पुलिस ने आठ तस्कर को गिरफ्तारकर ,16 जिंदा बछड़े बरामद किये

newsvoxindia

कांग्रेसियों ने पूर्व पीएम इंदिरा गांधी की जयंती मनाई,

newsvoxindia

Leave a Comment