बहेड़ी। कोतवाली पुलिस ने मादक पदार्थों की बिक्री व एनडीपीएस एक्ट आदि में शामिल अपराधियों के विरुद्ध अधिकारियों से मिले निर्देश के अनुसार शनिवार को शेरगढ़ चौराहे से शेरगढ़ की ओर जाने वाले रास्ते पर करीब 80 कदम की दूरी से एक अभियुक्त सुहैल खान पुत्र रफन खान निवासी वार्ड नंबर 3 मोहल्ला आजमनगर कस्बा व थाना बिशारतगंज जनपद बरेली को गिरफ्तार किया है । जिसके पास से पुलिस को 10 ग्राम स्मैक मिली है। कोतवाल प्रवीण सोलंकी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना कोतवाली पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेजा गया है। अभियुक्त उसको गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रवीण सोलंकी, कस्बा चौकी इंचार्ज अशोक कुमार, हेड कांस्टेबल कौशल कुमार, कांस्टेबल रवि कुमार रहे।

Author: newsvoxindia
Post Views: 12