News Vox India
शहर

शादी से पहले मंगेतर ने की छेड़छाड़ , लड़की के परिजनों ने तोड़ा रिश्ता

फतेहगंज पश्चिमी।निकाह से पहले मायके में छेड़खानी करनें पर हिदायत देकर पंचायत में छोड़ने वाले युवक ने सुसराल में जाकर युवती के साथ अश्लील हरकत की।जिससे सुसराल वालो ने युवती को गलत चाल चलन का आरोप लगाकर रिश्ता तोड़ दिया। एसएसपी के आदेश पर पुलिस युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
मिली जानकारी के मुताबिक इलाके के गांव निवासी युवती ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया करीब डेढ़ साल पहले निकाह से पहले उसके गांव का युवक मोईन खान उसके साथ छेड़खानी करता था।शिकायत करने पर पंचायत में युवक ने भविष्य में कभी अश्लील हरकत नही करने का वादा किया।तब युवक को बगैर कानूनी कार्यवाही के छोड़ दिया।लेकिन निकाह के करीब डेढ़ साल बाद युवक मोईन खान युवती को मौसेरी बहन बताकर उसकी सुसराल पहुंच गया।युवती ने समझा कि सुधर गया होगा।लेकिन रात के समय मोईन खान अकेले देखकर युवती के कमरे में घुस गया।उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। चीखने चिल्लाने पर परिजन आ गए।तब उन्हे भी पहले से ही संबंध होने की बात बताकर भाग गया।सुसराल वालो ने युवती के चरित्र पर सवाल खड़ा करके उसे मायके भेज दिया।अब रिश्ता तोड़ने की बात कह रहे है।पीड़ित युवती के शिकायती पत्र पर एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर दी है

Related posts

बाबा साहब के विचारों से सीख ले: समीरउद्दीन खान 

newsvoxindia

सपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी बनने पर मुज्जफरनगर  से लखनऊ पद यात्रा पर निकले आस मोहम्मद 

newsvoxindia

सख्त तख्त हो या मलमल के गददे | जरूरत हो पूरी पर अतृप्त है सपने || पढ़िए यह कविता,

newsvoxindia

Leave a Comment