बरेली : बीडीए की टीम नें थाना बिथरी चैनपुर में बन रही चार अवैध कॉलोनी के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। जिससे क्षेत्र में अवैध कॉलोनाइजर के बीच खलबली मच गई।बरेली विकास प्राधिकरण ने थाना बिथरी चैनपुर क्षेत्र चार अवैध कॉलोनी के खिलाफ कार्रवाई की।
बीडीए उपाध्यक्ष मानिकंडन ए ने बताया कि बिथरीचैनपुर क्षेत्र में अनीस इंजीनियर द्वारा 5000 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइट ऑफिस, विद्युत पोल, भूखण्डों का चिन्हांकन कर अवैध कालोनी विकसित की जा रही थी। वही सतीश, प्रमोद द्वारा थाना बिथरी चैनपुर के ग्राम आलमपुर गजरौला बड़ा बाईपास रोड, पर 4 बीघा क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति निर्माण कराया गया था।
धर्मेन्द्र कुमार व अन्य द्वारा 4000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में,कय्यूम आदि द्वारा 5000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में बिना विकास प्राधिकरण की स्वीकृति के सड़क, साइट ऑफिस, प्लाट बाउन्ड्रीवाल आदि का कार्य करते हुए अवैध कालोनी का विकसित की जा रही थी जिसको ध्वस्त किया गया। इस संबंध में विकास प्राधिकरण से कोई नक्शा पास नहीं कराया गया था। कार्रवाई के दौरान अवर अभियंता अजीत साहनी, रमन अग्रवाल सहायक अभियंता सुनील कुमार समेत प्रवर्तन टीम मौजूद रही।
बीडीए उपाध्यक्ष ने लोगों से अपील की है कि प्लॉट खरीदते समय कागजात की जांच जरूर कर लें। मानचित्र पास है या नहीं तो ऐसी जगह प्लॉट न खरीदें। उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की सुंसगत धाराओं के अन्तर्गत कार्रवाई की गईं हैं।