News Vox India
नेशनलयूपी टॉप न्यूज़शहर

बिथरी में बचा बड़ा हादसा , बस पेड़ से टकराई कई घायल , दो की हालत नाजुक

बरेली। बिथरी थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह को एक बस ट्रेक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर मे पेड़ से टकरा गई जिसमें 40 से अधिक लोग घायल हो गए, जिसमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि एक बस मेरठ ले शामली से सवारी लेकर लखीमपुर जा रहा थी। इसी दौरान बस सुबह बिथरी थाना क्षेत्र के कमुआ गांव के पास पहुंची थी तभी एक ट्रेक्टर ट्राली को बचाने के चक्कर में बस एक पेड़ से जा टकराई । जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

Advertisement

 

 

 

 

 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके सवारियों को क्षत्रिग्रस्त बस से निकाला। जानकारी के मुताबिक इस घटना में 40 से अधिक लोग घायल हो गए जबकि दो की हालत की नाजुक है , जिन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सूचना है। अन्य घायलों का बरेली के जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

 

घटनास्थल का फोटो

 

सीओ नितिन कुमार के मुताबिक बिथरी थाना में शनिवार सुबह 5 बजे एक बस पेड़ से जा टकराई । जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों का रेस्क्यू करके क्षतिग्रस्त बस से निकालने के साथ अस्पताल में भर्ती कराया है। जहां दो की हालत गंभीर है। पुलिस ने घटना में घायल हुए लोगों के परिजनों को सूचना देने के साथ एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है।

Related posts

सरकार  ED CBI के द्वारा राहुल -सोनिया गांधी को परेशान कर रही है ,

newsvoxindia

 तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, 18 साल के छात्र की मौत

newsvoxindia

आज बड़े मंगल पर ऐसे करें हनुमान जी की पूजा तो होगा हर समस्या का निदान ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment