मीरगंज। राजेंद्र प्रसाद पीजी कॉलेज के डी.एल.एड. विभाग में आयोजित पांच दिवसीय बेसिक स्काउट मास्टर/गाइड कैप्टन प्रशिक्षण शिविर का समापन हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समापन समारोह में प्रशिक्षुओं द्वारा तंबू निर्माण और भोजन निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने अपनी दक्षता का प्रदर्शन किया।प्रशिक्षण शिविर के दौरान प्रतिभागियों को स्काउट आंदोलन, स्काउटिंग का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, सेल्यूट सिद्धांत, गांठ बांधने की कला, बी.पी. सिक्स, आपदा प्रबंधन, पर्यावरण संरक्षण और कैंप फायर जैसे विषयों पर विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो.डॉ. शिव कुमार सिंह ने प्रशिक्षुओं का उत्साहवर्धन किया और समाज सेवा में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। शिविर का संचालन डॉ. पुष्पकांत शर्मा, जिला प्रशिक्षण आयुक्त ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में विजयलक्ष्मी, प्रशंसा सक्सेना,अपूर्वा सिंह, भावना जौहरी और वीरेंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा।समापन पर विभागाध्यक्ष अमित सक्सेना ने सभी का आभार व्यक्त किया।