बरेली। जीपी क्रिकेट अकादमी में डॉ शशांक डॉ निशांत टूर्नामेंट का लीग मैच बरेली टाइटन्स और सिटी रोज क्लब के बीच खेला गया सिटी रोज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया टीम 20 ओवर में 112 रन पर ऑल आउट हो गयी आसिफ गाज़ी 25 और इम्तियाज़ अली ने 21 रन बनाये दर्शन कटुरिया ने 3 और पारस राठौर ने 2 विकेट लिए जबाव में बरेली टाइटन्स की टीम ने प्रतीक पाराशर के ताबड़तोड़ 50 गेंदों में 83 रन की बदौलत मैच आसानी से जीत लिया! प्रतीक पाराशर को मैन ऑफ़ दा मैच दिया गया! आज के मुख्य अतिथि जंगल क्लब के मालिक अमन बजाज सिटी रोज मार्बल के मालिक शोएब अंसारी चिश्ती कैटर्स के मालिक अशफाक चिस्ती रिज़वान रज़ा मौजूद रहे! टूर्नामेंट के आयोजक रियाज़ अफरीदी ने बताया क्वार्टर फाइनल 2 अगस्त से खेले जायेंगे।
next post