News Vox India
शहर

बरेली पुलिस ने 21 लाख कीमत के 115 मोबाइल किये बरामद,

 

बरेली। सर्विलांस टीम  ने कई ब्रांडेड कंपनियों के 115 खोये हुए मोबाइलों को बरामद किया है।इन बरामद मोबाइलों की कीमत 21 लाख रुपये के आसपास बताई गई है। पुलिस के अनुसार जिले में 100 से अधिक मोबाइलों के खोने के संबंध में प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए थे। शिकायत मिलने के बाद सर्विलांस की टीम ने मोबाइलों को रिकवरी करने के संबंध में काफी काम किया इसके बाद पुलिस ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 115 मोबाइल बरामद किए गए ।

एसएसपी आफिस में आज एसएसपी की मौजूदगी में मोबाइल मालिकों को उनके मोबाइल लौटाए गए। इस दौरान मोबाइल मालिक पुलिस की कार्यशैली से खुश दिखाई दिए, मोबाइल मालिकों ने बताया कि उन्हें कम ही उम्मीद ही थी कि उन्हें अपना खोया हुआ मोबाइल बरामद होगा , लेकिन पुलिस ने उनका मोबाइल बरामद करने के साथ वापस भी किया है। वह बरेली पुलिस को धन्यवाद देना चाहते है। एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने बताया कि पुलिस ने खोये हुए 115 मोबाइल बरामद किये है जिनको  लेने  काफी लोग पहुंचे है। सभी मोबाइल वापस किये जा रहे है। खोए हुए मोबाइलों के संबंध में  पुलिस को विभिन्न माध्यम से खोये मोबाइल की शिकायत मिली थी।

Related posts

आज करें भगवान सूर्य की पूजा- उपासना, होगा कैरियर में प्रमोशन जानिए,क्या कहते हैं सितारे

newsvoxindia

आज बरसेगी राधा रानी की कृपा धूमधाम से मनाये जन्म महोत्सव, जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

बरेली ब्रेकिंग : नवागत एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने फरीदपुर कोतवाली का किया निरीक्षण,

newsvoxindia

Leave a Comment