Bareilly News:
Advertisement
ये भी पढ़ें-साइको किलर को जेल तक पहुंचाने वाले पुलिस अफसर को मिला सम्मान
दूसरी ओर पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था. तो वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर मौके से भाग निकला. एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच कर घंटे भर में आग पर काबू पा लिया. ट्रक के डिवाइडर से टकराते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. तो वहीं ट्रक जलकर राख हो गया है.