News Vox India
शहर

Bareilly News: डिवाइडर से टकराने के बाद ट्रक में लगी भीषण आग, राहगीरों में मचा हड़कंप

Bareilly fire

Bareilly News:

Advertisement
बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में मंगलवार रात को एक ट्रक लाल फाटक से उतरते हुए डिवाइडर से टकरा गया जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्रक पीलीभीत से अनूपशहर की ओर जा रहा था. ट्रक में आग लगते ही राहगीरों में हड़कंप मच गया। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इस पर आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची.

ये भी पढ़ें-साइको किलर को जेल तक पहुंचाने वाले पुलिस अफसर को मिला सम्मान

दूसरी ओर पुलिस की सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं और कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया था. तो वहीं घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है. बताया जा रहा है कि ट्रक में आग लगते ही ड्राइवर मौके से भाग निकला. एफएसओ संजीव कुमार यादव ने बताया कि सूचना मिलते ही हमारी टीम मौके पर पहुंच कर घंटे भर में आग पर काबू पा लिया. ट्रक के डिवाइडर से टकराते ही ड्राइवर मौके से फरार हो गया. तो वहीं ट्रक जलकर राख हो गया है.

Related posts

पुलिस कार्रवाई ना होता देख पीड़ित परिवार ने  घर पर लगाया मकान बिकाऊ का पोस्टर !

newsvoxindia

लेखपाल पर जानलेवा हमले की आरोपी महिला प्रधान पुत्र सहित गिरफ्तार

newsvoxindia

माया पर चौधरी ने कसा तंज : योगी -मोदी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त : प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

newsvoxindia

Leave a Comment