News Vox India
शहर

Bareilly News:लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीणों ने नए फीडर लगाने की मांग

 

बरेली | बहेड़ी थाना क्षेत्र के कई गांव लो वोल्टेज , तार टूटने की समस्या से परेशान होकर सीएम योगी को एक पत्र लिखा है | पत्र में ग्रामीणों ने बताया है कि मानपुर, रसूलपुर , थकिया ठाकुरान सहित आसपास के कई गांवों में लो वोल्टेज के साथ तार टूटने की समस्या है | ग्रामीणों ने बताया कि जब मामले की शिकायत बिजली विभाग के अधिकारियों से की तो उन्होंने कहा कि आपके क्षेत्र को एक नये फीडर की जरुरत है वही पुराने फीडर पर लोड अधिक है |

 

 

ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उन्होंने बिजली की परेशानी से परेशान होकर सीएम योगी को एक पत्र लिखा है | पात्र के द्वारा उन्होंने मानपुर फीडर के नाम से एक नया फीडर लगाने की मांग की है साथ ही भकावा फीडर से लाइन को हटाने को कहा है | ग्रामीणों ने यह भी बताया कि मानपुर सहित कई गांवों में लो वोल्टेज , बिजली नहीं मिल पाना , जल्दी जल्दी तार टूटने के चलते एक तरफ बच्चों की पढाई प्रभावित होती है साथ ही किसान अपने खेतों में सिंचाई नहीं कर पाते है | उन्हें उम्मीद है सरकार उनके गांव की समस्या पर ध्यान देगी |

Related posts

सेमीखेड़ा चीनी मिल ने किसानों का 59 करोड़ 86 लाख के  बकाये का किया भुगतान 

newsvoxindia

डीएम ने पिपरिया गांव में बनी सर्वेश्वरा गौशाला का निरीक्षण कर  दिए आवश्यक निर्देश ,

newsvoxindia

अंबेडकर की मूर्ति खुराफाती ने की खंडित , पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में।

newsvoxindia

Leave a Comment