हरीश गंगवार
बरेली। लाल फाटक स्थित नवोदय डिजिटल लाइब्रेरी का उदघाटन बरेली सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार एवं जवाहर नवोदय विद्यालय बरेली की वरिष्ठ प्रवक्ता शोभा वर्मा द्वारा लाइब्रेरी की निदेशक सरस्वती कनौजिया के परिवारजनों की उपस्थिति में फीता काटकर किया गया। सांसद ने निदेशक को शुभकामनाएं देते हुए उनके द्वारा किए गए अभिनव प्रयास को क्षेत्र के प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने वाले बच्चों के लिए बेहतरीन प्रयास बताया निश्चित ही यहां आने वाले सभी छात्र भविष्य में उच्च कीर्तिमान स्थापित करेंगे।
पूर्व शिक्षक रहे सांसद छत्रपाल सिंह के पूछने पर लाइब्रेरी की निदेशक सरस्वती कनौजिया ने विस्तार से बताया कि यह नवोदय लाइब्रेरी अनुशासन एवं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले सभी छात्रों के लिए पूर्णतः वातानुकूलित शांतिपूर्ण व्यक्तिगत केबिन की व्यवस्था के साथ चौबीस घंटे की सुविधा उपलब्ध रहेगी, लाइब्रेरी में पढ़ने वाले सभी छात्र – छात्राओं को अति न्यून फीस पर हाईस्पीड इंटरनेट,डिजिटल बुक्स, न्यूज पेपर्स, प्रतियोगी पत्रिकाएं,आर ओ पेयजल, स्वच्छ शौचालय,आरामदायक कुर्सियां, साप्ताहिक एक्सपर्ट गाइडेंस एंड काउंसलिंग व्यवस्था उपलब्ध रहेगी।
जवाहर नवोदय विद्यालय बरेली की वरिष्ठ प्रवक्ता शोभा वर्मा ने लाइब्रेरी की निदेशक को शुभकामनाएं देते हुए नवोदय का नाम को सार्थक करने के उद्देश्य से अनुशासन,संयम और धैर्य आदि को इस संस्थान में पूर्णतः लागू करने को कहा।उदघाटन अवसर पर उपस्थित नवोदय एल्युमनी संस्था जवाब के अध्यक्ष एवं बरेली शहर के प्रतिष्ठित ओशी राजदीप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ० राजवीर सिंह गंगवार ने प्रतियोगी परीक्षार्थियों की एक्सपर्ट द्वारा काउंसलिंग की सुविधा को बेहतरीन बताते हुए कहा कि काउंसलिंग से नवीन व सटीक विकल्पों की जानकारी होती है। और निर्णय लेने में सुविधा रहती है।
इस अवसर पर जमुना प्रसाद, एच एल वर्मा, अभिषेक वर्मा (बिट्टू),राजेश गंगवार,प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार, जिला मंत्री बलवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष और दमखोदा ब्लॉक अध्यक्ष मनोज गंगवार,पूर्व पार्षद अशोक गंगवार,पंकज सिंह, प्रमोद गंगवार, सत्यपाल गंगवार, टीएससीटी के प्रदेश प्रभारी जितेंद्र मोहन वर्मा, जिला संयोजक अनुज वीर गंगवार, नवोदयन चंद्रशेखर सिंह,मनोज सिंह,ममता सिंह, तीरथ गंगवार, रेखा चौहान, पूर्व प्रधान जीबी पटेल,मनीष पटेल,अजीत यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।