बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर कॉलोनी के लालपत नगर गेट पर नगर निगम ने पानी की सप्लाई ठीक करने के लिए कई दिन पहले गड्डा खोदा था । गड्डा खोदते समय नगर निगम की टीम से सीवर की लाइन भी टूट गई थी। इसके बाद नगर निगम सीवर और पानी की सप्लाई दुरुस्त करने की जगह भूल गया । आज यह गड्डा कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। कमाल बात यह भी इस घटना से पानी की सप्लाई लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रही है। लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है।
कुछ लोग पानी की व्यवस्था वाटर कूलर द्वारा कर रहे है तो कुछ पानी अपने पड़ोसियों के घर से लेकर आ रहे है जहां पीनी खींचने के लिए मोटर की व्यवस्था है। इसके बावजूद नगर निगम के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोग नगर निगम में गड्डे के संबंध में शिकायत भी कर चुके है। लाजपत नगर निवासी ने बताया कि कई दिनों से पानी और सीवर का पानी टंकियों से लोगों के घर मे पहुंच रहे है। उसके पीने से कई घरों के लोग डायरिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे है।
नगर निगम उनकी सुनने को तैयार नहीं है। एक अन्य स्थानीय ने बताया कि गड्डा कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। इस गड्ढे के पास से बड़ी संख्या में लोग निकलने के साथ स्कूली बच्चे भी निकलते है । जरा सी चूक उनके लिए भी भारी पड़ सकती है। सभासद नवल किशोर मौर्य ने बताया कि वह अधिकारियों को मामले से अवगत करा चूके हैं । कल से काम शुरू होने की उम्मीद है। स्थानीय लोग परेशान हो रहे है। यह भी बात ठीक है।