News Vox India
शहर

बरेली निगम निगम गड्डा खोदकर भूला, कर्मचारी नगर के लोग परेशान

बरेली । इज्जतनगर थाना क्षेत्र के कर्मचारी नगर कॉलोनी के लालपत नगर गेट पर नगर निगम ने पानी की सप्लाई ठीक करने के लिए कई दिन पहले गड्डा खोदा था । गड्डा खोदते समय नगर निगम की टीम से सीवर की लाइन भी टूट गई थी। इसके बाद नगर निगम सीवर और पानी की सप्लाई दुरुस्त करने की जगह भूल गया । आज यह गड्डा कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। कमाल बात यह भी इस घटना से पानी की सप्लाई लोगों के घर तक नहीं पहुंच पा रही है। लोग पानी की बूंद बूंद को तरस रहे है।

Advertisement

 

 

 

कुछ लोग पानी की व्यवस्था वाटर कूलर द्वारा कर रहे है तो कुछ पानी अपने पड़ोसियों के घर से लेकर आ रहे है जहां पीनी खींचने के लिए मोटर की व्यवस्था है। इसके बावजूद नगर निगम के कानों पर जूं नहीं रेंग रही है। स्थानीय लोग नगर निगम में गड्डे के संबंध में शिकायत भी कर चुके है। लाजपत नगर निवासी ने बताया कि कई दिनों से पानी और सीवर का पानी टंकियों से लोगों के घर मे पहुंच रहे है। उसके पीने से कई घरों के लोग डायरिया जैसी बीमारी के शिकार हो रहे है।

 

 

नगर निगम उनकी सुनने को तैयार नहीं है। एक अन्य स्थानीय ने बताया कि गड्डा कभी भी हादसे की वजह बन सकता है। इस गड्ढे के पास से बड़ी संख्या में लोग निकलने के साथ स्कूली बच्चे भी निकलते है । जरा सी चूक उनके लिए भी भारी पड़ सकती है। सभासद नवल किशोर मौर्य ने बताया कि वह अधिकारियों को मामले से अवगत करा चूके हैं । कल से काम शुरू होने की उम्मीद है। स्थानीय लोग परेशान हो रहे है। यह भी बात ठीक है।

Related posts

पीलीभीत के व्यापारी की बरेली में मौत, मृतक के परिवार में मचा कोहराम

newsvoxindia

इज्जतनगर पुलिस ने अवैध असलहों की फैक्ट्री चलाने वाले गिरोह का किया भंडाफोड़ ,दो गिरफ्तार 

newsvoxindia

Horoscope Today :आज भोलेनाथ के साथ करें भगवान विष्णु की पूजा बढेगी भौतिक सुख साधनों में समृद्धि ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

Leave a Comment