News Vox India
खेती किसानीयूपी टॉप न्यूज़शहर

कुत्तों के हमले से घायल बारासिंघा की मौत , वनविभाग ने शव को आईवीआरआई पीएम के लिये भेजा

शीशगढ़।मंगलवार को कुत्तों के हमले से घायल बारासिंघा की देर शाम रेंज ऑफिस मीरगंज में मौत हो गईं। मंगलवार शाम चार बजे कुत्तों के हमले से घायल एक बारासिंघा का बच्चा कस्बे के लालता प्रसाद के घर में दीवार फांदकर घुस आया था।ग्रामीणो के अनुसार आवारा कुत्तों का झुण्ड वारासिंघा के पीछे पीछे दौड़ रहा था।कुत्तों से बचने को बारासिंघा भागते हुए लालता प्रसाद के घर में घुस गया।आवारा कुत्ते काफी समय तक घर के बाहर शिकार की तलाश में रहे।
ग्रामीणो के फटकारने पर घर से कुत्ते हटे थे।जानकारों के अनुसार बारासिंघा पाड़ा प्रजाति का है।जो अपने झुण्ड से बिछड़ गया था।पाड़ा प्रजाति के बारासिंघा पीलीभीत के जंगल में पाए जाते हैं।ग्रामीणो की सूचना पर शीशगढ़ पहुँची वन विभाग की टीम घायल बारासिंघा को रेस्क्यू  कर साथ ले गईं थी।उसके पैर में चोट लगी थी।देर शाम रेंज ऑफिस मीरगंज में उसकी मौत हो गईं।  बुधवार को बारासिंघा का पी एम कराया जाएगा।रेंजर संतोष कुमार ने वताया कि घायल बारासिंघा की मौत हो गईं है। पीएम कराया जाएगा।

Related posts

आवारा पशुओं से निजात दिलाने को किसानो ने एसडीएम से लगाई गुहार

newsvoxindia

मोदी सरनेम मामले में राहुल गांधी को नहीं मिली राहत,

newsvoxindia

मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं एवं बच्चियों को किया गया जागरूक,

newsvoxindia

Leave a Comment