News Vox India
शहर

बारादरी की महिला ने डॉक्टर पर लगाया छेड़छाड़ का आरोप, मामले की एसएसपी दफ्तर में शिकायत

बरेली। बारादरी थाना क्षेत्र की एक  महिला ने अपने रिश्ते के बहनोई  डॉक्टर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए एसएसपी दफ्तर में शिकायत की है।  एसएसपी दफ्तर में पीड़िता ने मीडिया को बताया कि उसका पति रामपुर गार्डन के एक डॉक्टर की  क्लीनिक पर काम करते है। वही रामपुर गार्डन की क्लीनिक में काम करने वाले उसके पति के बहनोई महेश बाबू भी डॉक्टरी करते है। 21  अगस्त को वह महेश बाबू की क्लीनिक पर काम करने वाले अपने पति को खाना देने गई थी इसी दौरान महेश गौतम ने उसके पति को किसी काम से उसे  जिला अस्पताल भेज दिया । और महेश गौतम ने उसे अपने केविन में बैठाकर पति के  इंतजार करने को कहा । जब वह बैठ गई तो महेश गौतम उसे दो लाख रुपये की गड्डी दिखाते हुए कहने लगा तुम्हारा पति मेरे पास काम करता है उसकी कोई कमाई भी नहीं है।
तुम मेरे साथ हिमबिस्तरी कर लो और यह कहकर  वह उसके सीने पर हाथ चलाने लगे । जब उसने विरोध किया तो बोला उसके संबंध पुलिस के अधिकारियों के साथ जज साहब तक है। तुम मेरा कुछ नहीं कर पाओगी। तुम्हारे पति को अपने यहां से नौकरी से निकाल दिया तो एक वक्त का खाना नसीब नहीं होगा। उसने पूरी बात अपनी नंनद को भी बताई उन्होंने भी उससे यह कहकर समझाने की कोशिश की वह किसी से कोई शिकायत नहीं करे बदनामी होगी । लेकिन अब वह आरोपी के खिलाफ कार्रवाही चाहती है। वह पुलिस के पास शिकायत लेकर जाती है तो पुलिस उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कर है बल्कि उस पर पुलिस समझौते का दवाब बना रही है। पीड़िता ने बताया कि उसने मामले की शिकायत एसएसपी दफ्तर में की है। उसे साहब ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

Related posts

Bareilly news : रोटरी क्लब ने मेधावी छात्राओं को बांटी साइकिल, छात्राएं साइकिल पाकर बोली धन्यवाद

newsvoxindia

राजपत्रित अधिकारी को आना होगा अनिवार्य  बरेली कलेक्ट्रेट सभागार में 17 दिसम्बर को ‘‘पेंशनर दिवस‘‘ का आयोजन,

newsvoxindia

Horoscope Today: आज भगवान विष्णु की पूजा करने से बहेगी सुख- समृद्धि के बयार ,जानिए कैसा रहेगा आपका दिन,

newsvoxindia

Leave a Comment