News Vox India
शहर

बारादरी पुलिस ने 12 वारंटी को किया गिरफ्तार

बरेली : एसएसपी द्वारा चलाए जा रहे हैं अपराध व अपराधियों की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहे अभियान में थाना बारादरी पुलिस ने 12 वारंटी को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वारंटी में थाना बारादरी के जोगी नवादा के शाहनूरी मस्जिद निवासी अजीम पुत्र बुंदनहलवाई, गोसाई गोटिया टावर वाली गली निवासी गेदनलाल उर्फ शिवम मोर्य पुत्र लल्लू राम, नवादा शेखान निवासी मोहम्मद अजीम पुत्र याकूब,साहिल

Advertisement

 

 

मौर्य पुत्र नारायण मौर्य, कटरा चांद खा निवासी जतिन पुत्र राजेश, कटरा चांद खा निवासी बादल पुत्र संजय,अश्वनी कुमार पुत्र अजय कुमार,चक महमूद निवासी हरीश पुत्र तोताराम, कुसुम नगर निवासी राजेश पंचर पुत्र लालाराम, कालीबाड़ी निवासी हर्षपाल पुत्र आनंदपाल,गंगापुर निवासी सौरभ अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल, अशोक विहार खंभा निवासी दीपक उर्फ गंठा पुत्र सूरज सिंह को गिरफ्तार किया हैं।

Related posts

डीएम, एसएसपी ने बहेड़ी के  क्रिटिकल मतदेय स्थलों का किया निरीक्षण

newsvoxindia

चेयरमैन सैय्यद आबिद अली की मौजूदगी में हुई बैठक, नाले नालियों की साफ सफाई के दिए आदेश

newsvoxindia

आईएएस अफसर डॉ. हीरा लाल ‘रमन’ पुरस्कार से हुए सम्मानित 

newsvoxindia

Leave a Comment