बरेली। बारादरी पुलिस ने करीब 137 ग्राम चरस के साथ शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। जिसकी कीमत एक लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस के मुताबिक वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियो के विरूद्ध चलाये जा रहे “आपरेशन खोज” अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक नगर एवं श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय के निर्देशन में थाना बारादरी पुलिस द्वारा वाहन चैकिग एव सदिग्ध व्यक्तियो की चैंकिग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर विकास भवन के पीछे से बुधवार को अभियुक्त कुलदीप राना पुत्र नकुल राना निवासी कालीबाडी वतासे वाली गली काली माता मन्दिर के पीछे से 136.33 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया जिसके सम्बन्ध में थाने पर धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट बनाम कुलदीप राना के विरूद्ध पंजीकृत कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।