News Vox India
शहर

सिरौली में धूमधाम से मनाया गया बकरा ईद पर्व

सिरौली। सिरौली में सोमवार को बकरा ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम और हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया। ईदगाह पर ईद की नमाज को अदा किया गया। जिसके बाद सभी ने एक दूसरे को गले लगा कर एवं हाथ मिलाकर बकरा ईद की मुबारकबाद दी वही रास्ते में लगी हुई चाट पकौड़ी और खेल खिलौने की दुकानों से छोटे-छोटे बच्चों ने खिलौने खरीदे तथा मिठाइयां खरीदी।

Advertisement

 

 

सिरौली नगर पंचायत द्वारा पूरे नगर की साफ सफाई की गई जिसके बाद चूना डालकर सभी गलियों को चमका दिया गया तथा पानी पीने के इंतजाम किए गए। सिरौली अलीगंज मार्ग प्यास में ईदगाह पर तथा पश्चिमी ईदगाह पर नमाजियों ने ईद की नमाज अदा कर देश में अमन और चैन के लिए दुआ मांगी। सुरक्षा की दृष्टि से थाना सिरौली इंस्पेक्टर लव सिरोही अपनी पुरी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे रहकर  क्षेत्र में भ्रमणशील रहे।

 

 

 

इसके अलावा थाना सिरौली क्षेत्र के कल्यानपुर,केसरपुर, पलथा के अलावा अन्य गांव में भी बकरा ईद का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इसके साथ ही सिरौली के युवजन वेलफेयर सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष मौहम्मद आलम खान,शहाबुद्दीन,शाहनवाज अली, फैजान अली, सभासद मुस्तकीम तथा मोहम्मद अनस चौधरी ने सभी को बकरा ईद के पर्व की मुबारकबाद दी।

 

 

 

सफाई नायक रोहताश वाल्मीक ने बताया कि नगर सिरौली की साफ सफाई सफाई कर्मचारियों एक दिन पहले से करा रहे हैं आपको बताते चलें कि सफाई नायक रोहताश बाल्मीक के नेतृत्व में नगर सिरौली में साफ सफाई की व्यवस्था बेहद अच्छी है जिसको लेकर नगर वासी उनकी प्रशंसा कर रहे हैं। और जगह-जगह पानी पीने के इंतजाम किए गए हैं। नगर सिरौली में साफ सफाई की व्यवस्था को चाक चौबंद रखने के लिए नगर पंचायत की कई गाड़ियां नगर में घूमती रही।

Related posts

बरेली के प्रथम मेयर राजकुमार अग्रवाल के निधन पर श्रद्धांजलि देनें पहुँचे सपाई

newsvoxindia

भोजीपुरा से सैंथल के बीच रेलवे ट्रैक से 42 नग पैन्ड्रोल खुराफाती ने निकाले , मुकदमा दर्ज 

newsvoxindia

फिलिस्तीन की सहायता ज़रूरी ,भारत सरकार करे पहल : मौलाना शहाबुद्दीन 

newsvoxindia

Leave a Comment