- ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस ने की कारवाई
- दस वाहनों को किया गया सीज
- बहेड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों का मामला
बरेली :बहेड़ी पुलिस ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए गुरुवार तड़के दस ओवरलोड वाहनों को पकडकर सीज कर दिया। वाहनों को सीज करने के साथ ही पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने की हिदायत दी। गौर तलब है कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से यातायात पुलिस ओवरलोडिंग के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी के तहत गुरुवार तड़के सीओ बहेड़ी डॉक्टर तेजवीर सिंह और बहेड़ी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीन कुमार सोलंकी ने पुलिस टीम के साथ बरेली नैनीताल हाईवे पर बहेड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया इस दौरान यातायात नियमों की अनदेखी करने वालों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की गई है। और दस वाहनों को सीज भी किया गया।