बहेड़ी । थाना क्षेत्र में 30 जुलाई की रात आमडंडा टोल के पास किराना व्यापारी के साथ लूट की घटना को चार अभियुक्तों ने अंजाम दिया था। और लूटपाट करके फरार हो गए थे । बहेड़ी पुलिस ने मामले की जांच करते हुए लूट के पांच आरोपियों को
गिरफ्तार करते हु लूटी गए 44554 रुपये सहित पांच मोबाइल , तीन दो पहिया वाहनों को बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक वादी बहेड़ी का रितेश गुप्ता किराना व्यापारी है । वह अपनी उत्तराखंड के किच्छा स्थित अपनी थोक की किराना की दुकान को रोज की तरह बंदकर घर वापस आ रहा था तभी आम डंडा टोल के पास 4 अज्ञात बदमाशों ने नकदी व स्कूटी लूट के साथ गोल्ड की चेन छीन ली थी।
पुलिस ने मामले की सर्विलांस की मदद ली तो घटना का आसानी से खुलासा हो गया। पुलिस ने घटना के संबंध में 04 अंतरराज्जीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ 44554 रुपये के साथ एक लूटी स्कूटी , 5 मोबाइल को बरामद किये साथ ही घटना में शामिल एक अन्य साजिशकर्ता को भी गिरफ्तार कर लिया।