बरेली । सीओ डॉक्टर तेजवीर सिंह को एडिश्नल एसपी बनाया गया है। तेजवीर सिंह को एडिशनल एसपी बनाये जाने पर कोतवाली स्टाफ औऱ नगर के संभ्रांत लोगों ने उन्हें बधाई दी है।बहेड़ी सर्किल के सीओ तेजवीर सिंह को उनकी बेहतरीन कार्यशैली को देखते हुए एडिशनल एसपी बनाया गया है।
तेजवीर सिंह को एडिशनल एसपी बनाये जाने के दौरान आईजी राकेश सिंह ,एडीजी पीसी मीणा, सर्किल के सभी सीओ , जिलाधिकारी रविंद्र कुमार सहित मौके पर कई संस्थानों के पत्रकार भी मौजूद रहे।