News Vox India
खेती किसानीधर्मनेशनलशहरशिक्षास्पेशल स्टोरी

मौलाना शाहबुद्दीन पर बिफरे महामंडलेश्वर स्वामी  सच्चिदानंद,बोले सनातनी जाग गए ,

बरेली । मौलाना शाहबुद्दीन रजवी के बागेश्वर धाम के महंत धीरेन्द्र शास्त्री पर दिए गए बयान पर चित्रगुप्त पीठाधीश आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद पशुपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके मौलाना  शाहबुद्दीन पर हमला बोला है । इस मौके पर  महामंडलेश्वर स्वामी सच्चिदानंद ने कहा मौलाना शाहबुद्दीन कहते है कि बागेश्वर धाम की यात्रा में दंगे होंगे ।इसी बात का जवाब देने वह बरेली आये है। उन्होंने कहा कि मौलाना शाहबुद्दीन और मौलाना तौकीर रजा सुन ले, उनकी खुली चेतावनी है ।
यह बात सोचना छोड़ दे कि बरेली पीर पैगम्बर का स्थान है। यह हमारे नाथों का स्थान है। यह नाथ नगरी है। साथ ही देवभूमि है। कोई भी  सनातनियों के खिलाफ आवाज उठाएगा तो वह बताना चाहते है कि अब सनातनी जागरूक हो चुके है। उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी गलती से भी दंगा का प्रयास करेगा तो उसे उसका परिणाम भुगतना होगा । 2010 में बरेली जला था अब कोई और शहर नहीं जलेगा। उन्होंने मौलाना को चेताया कि अपने विचारों को बदलो ।सरकार प्रशासन अपना काम कर रही है। आप लोगों को किया दिक्कत है। सर्वे में सत्यता सामने आती , मंदिर निकलता तो हमारा होता और मस्जिद होती तो आपकी होती। बोले अब क्रिया की प्रतिक्रया होगी। उन्होंने यह भी कहा कि दिमाग से पत्थर निकालने की आदत छोड़ दे।

Related posts

भगवान शिव को करें प्रसन्न करने के लिए लगाएं खोए का भोग ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,

newsvoxindia

सेना इंटेलिजेंस ब्यूरो ने फर्जी सैनिक को किया गिरफ्तार , कुछ समय से सेना की रडार पर था आरोपी

newsvoxindia

ऑलराउंडर  प्रदर्शन के चलते हार्दिक पांड्या आईसीसी रैंकिंग में पांचवे स्थान पर  , 

newsvoxindia

Leave a Comment