News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़शहर

सिर पर  डंडा मार के लूट करने वाले चार शातिर बदमाश गिरफ्तार 

बरेली।  क्योलड़िया पुलिस ने  एक अपाचे बाइक सवार के साथ हुई लूट की घटना का पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार करके कर दिया है। पुलिस ने बदमाशों के पास से तीन मोटरसाइकिल ,एक आईफोन ,3 मोबाइल ,एक फर्जी प्लेट ,एक अवैध तमंचा को बरामद किया है।  पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया है कि 29 मई 2024 को उन्ही  लोगों ने यह मिलकर एक मोटरसाइकिल सवार के साथ लूटपाट करके उसकी बाइक , नकदी ,एक एक ओपो को फ़ोन को लूटा था उसके बाद वह फरार हो गए थे और लूट की रकम भी आपस में बांट ली थी , जबकि एक व्यक्ति ने मोबाइल फोन को अपने पास रख लिया था।
एसपी ग्रामीण मुकेश चंद्र मिश्र ने बताया कि थाना क्योलड़िया में शिवम् नाम के एक युवक ने थाने पर आकर सूचना दी गई ,कि रात्रि में उनके सिर पर चार आदमियों ने डंडा मारकर उनकी मोटर साईकिल अपाचे ,20 हजार रूपए , एक मोबाइल को छीन लिया गया है। सूचना पर चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया। क्योलड़िया पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  गिरफ्तार बदमाशों में पिंटू पुत्र उत्तम सिंह निवासी क्योलड़िया ,वीरेंद्र पुत्र संतराम निवासी थाना भुता ,, भानु प्रताप पुत्र पुत्र रविंद्र निवासी भुता ,सुखवीर पुत्र अशोक निवासी बिथरी थाना है।

Related posts

खेत में जानवर घुसने का विरोध करने पर दबंगो ने महिलाओं की पिटाई , एसएसपी दफ्तर में मामले की शिकायत

newsvoxindia

एक करोड़ 80 लाख की कीमत की अफीम के साथ  तीन तस्कर गिरफ्तार ,

newsvoxindia

संस्कार ही जीवन की सबसे बड़ी डिग्री -आचार्य मुकेश मिश्रा 

newsvoxindia

Leave a Comment