नवाबगंज / रिठौरा।बरेली में एक बार फिर बाबा जयगुरुदेव का विशाल सत्संग कुआंडांडा बीसलपुर रोड बरेली में मंगलवार दोपहर 12 बजे से होगा।भंडारा प्रसाद वितरण का कार्यक्रम 4 बजे शाम से किया जाएगा। आयोजकों के मुताबिक जयगुरुदेव जय सदगुरु श्री दयाल बाबा जी लोक कल्याण के लिए दुखों का नाश करने बाबा का काफिला उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड में भ्रमण करेगा। मानव सद्गुरुश्री दयाल की महाकृपा और विशेष दया प्राप्त करके अपने जीवन की दशा और दिशा बदलने के लिए आप सपरिवार आमंत्रित हैं।