मीरगंज। राजेन्द्र प्रसाद डिग्री कॉलेज में मंगलवार को विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य कैंसर के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और इसके बचाव के उपायों की जानकारी देना था।कार्यक्रम का संचालन कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस. के. सिंह के मार्गदर्शन में तथा कार्यक्रम अधिकारी बी. के. प्रधान की देखरेख में किया गया।
Advertisement
इस अवसर पर NSS स्वयंसेवकों ने कैंसर के कारण, लक्षण, बचाव और समय पर उपचार के महत्व पर चर्चा की।जागरूकता बढ़ाने के लिए पोस्टर प्रदर्शनी, नुक्कड़ नाटक और जागरूकता रैली का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो. एस. के. सिंह ने कहा, “कैंसर आज एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती बन चुका है, लेकिन जागरूकता और समय पर उपचार से इसे रोका जा सकता है। ऐसे कार्यक्रम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं।
कार्यक्रम अधिकारी बी. के. प्रधान ने स्वयंसेवकों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, कैंसर जैसी घातक बीमारी के प्रति लोगों को जागरूक करना बेहद जरूरी है, ताकि सही समय पर इसका निदान हो सके। स्वयंसेवकों का यह प्रयास समाज के लिए प्रेरणादायक है।इस अवसर पर कॉलेज के शिक्षकों, छात्रों और स्थानीय नागरिकों ने भी भाग लिया और इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम के अंत में सभी को कैंसर से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली अपनाने की शपथ दिलाई गई।