बरेली : सुभाष नगर थाना क्षेत्र में एक ऑटो चालक ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।।घटना की जानकारी होते ही मृतक के परिवार में चीख पुकार मच गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। सुभाष नगर क्षेत्र के रविंद्र नगर निवासी मुकेश कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भरोसे लाल (40) की पत्नी वंदना छत पर बैठी थी , मृतक की बेटी कोचिंग पढ़ने गई हुई थी। मुकेश नीचे घर पर अकेला था ।
इसी बीच मुकेश ने चादर का फंदा बनाकर कमरे में फांसी लगा ली। जब किसी राहगीर ने मुकेश का शव लटका देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी। पति का शव फंदे पर लटका देख वंदना अपनी सुध खो बैठी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी।मृतक ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था।