बरेली । फरीदपुर थाना क्षेत्र में लेखपाल के अपहरण का मामला सामने आया है जहां लेखपाल की पत्नी ने तहसील के उच्चाधिकारियों और पुलिस की मदद से अपहरण होने का मामले सामने है। महिला के मुताबिक उसके पति का 8 दिन पहले अपहरण कर लिया गया वह ग्राम खललपुर की ग्राम सभा बेशकीमती जमीन की रिपोर्ट तैयार कर रहे थे जिसे वह शासन को भेजने की तैयारी कर रहे थे इसी बीच उसके लेखपाल पति का अपहरण हो गया।
महिला ने आज मामले की शिकायत एसएसपी कार्यालय के साथ डीएम दफ्तर में की है। पीड़िता जमुना देवी पत्नी मनीष चंद कश्यप निवासी बुखारा रोड ने कहा कि उसके लेखपाल पति मनीष चंद कश्यप का 8 दिन पहले अपहरण कर लिया गया । वह फरीदपुर के खललपुर गांव की ग्राम सभा की जमीन के घोटाले की रिपोर्ट बना रहे थे । इसी दौरान तहसील के अधिकारी और पुलिस की मिली भगत से उसके पति का अपहरण हो गया। उसके पति का अभी तक कुछ पता नहीं लग पा रहा है। पुलिस उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है।
उसने अपने पति की बरामद की गुहार सीएम योगी के साथ मानवाधिकार आयोग के साथ जिले के पुलिस के आलाधिकारियों से लगाई है। ताकि उसके पति को अपहरणकर्ताओं से छुड़ाया जा सके। इसी मामले में पीड़ित परिवार ने डीएम दफ्तर पर हंगामा काटा , हंगामा की खबर पाकर मौके पर पुलिस और प्रशासन के कई अधिकारी पहुंच गए , अधिकारियों में पीड़ित परिवार को हरसंभव न्याय दिलाने की बात कही।