News Vox India
शहर

आजादी अमृत महोत्सव पर रामगंगा नगर में बीडीए बेचेगा सस्ते मकान,

बरेली : आज़ादी की 75 वी वर्षगाठ के मौके पर बीडीए  भूखंडों का आवंटन नीलामी  लाटरी सिस्टम से करने जा रहा है। इसकी जानकारी बीडीए ने प्रेस रिलीज करके दी है।  बीडीए ने बताया है कि   आजादी के अमृत महोत्सव के मद्देनजर शहरवासियों को रामगंगा नगर आवासीय योजना के विभिन्न सेक्टरों में आवासीय – गैर आवासीय ,स्कूल, पेट्रोल पंप के भूखण्डों का आवंटन नीलामी एवं लॉटरी के माध्यम से करने जा रहा है।

Advertisement

 

इच्छुक व्यक्ति लॉटरी सिस्टम में भाग लेकर अपने जरुरत के भूखंड  खरीद सकते है। उसके पास आवासीय भूखंड क्षेत्रफल- 112.50 वर्ग मी0 से 1000 वर्गमी0 , व्यवसायिक भूखण्ड क्षेत्रफल- 40 वर्ग मी0 से 200 वर्गमी0 , स्कूल भूखण्ड क्षेत्रफल- 6000 एवं 8500 वर्गमी0  ,पेट्रोल पंप भूखंड क्षेत्रफल- 2000 वर्ग मी0 तक  के उपलब्ध हैं। लाटरी के माध्यम से आवासीय भूखण्डों के पंजीकरण अवधि दिनांक 08-08-2022 से 30-08-2022 तक एवं नीलामी के माध्यम से आवासीय , गैर आवासीय, स्कूल, पेट्रोल पंप प्राप्त  करने के पंजीकरण अवधि दिनांक 08-08-2022 से दिनांक 29-08-2022 तक निर्धारित की गयी है। इस  अवधि में अधिक से अधिक संख्या में आवेदन कर लाभ उठा सकते है।

Related posts

सपा प्रचारक सुरेश ठाकुर की पीट पीटकर हत्या का अखिलेश का ट्वीट, पुलिस ने दी यह सफाई,

newsvoxindia

Rampur : नवाब मुराद मियां ने सियासी मैदान में उतरने का मनाया मन

newsvoxindia

कार ओवरटेक करते समय ट्रक में घुसी , चार घायल

newsvoxindia

Leave a Comment