News Vox India
शहर

दहेज़ उत्पीड़न के मामले में समझौता नहीं करने पर हमला ,चार पर रिपोर्ट दर्ज 

शीशगढ़।कस्बे की एक विवाहिता की माँ ने लड़का पक्ष पर दहेज़ अधिनियम के मुकदमे में समझौता करने का दबाव बनाने के लिए रास्ते में रोक कर हमला करने और फोन पर उसे व परिवार वालों को धमकाने आदि का आरोप लगाते हुए आई जी से शिकायत की है ।जिस पर पुलिस ने लड़का पक्ष के चार लोगों पर विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

 

 

 

जानकारी के मुताबिक शीशगढ़ कस्बे के मोहल्ला साहूकारा निवासी सुनीता पत्नी बब्लू रस्तोगी ने पुलिस महानिरीक्षक बरेली को दिए शिकायती प्रार्थना पत्र में बताया  कि उसकी पुत्री ने बीते फरवरी माह में दहेज़ अधिनियम के तहत ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया था।तभी से उसका दामाद राजू रस्तोगी पुत्र बब्लू रस्तोगी,बब्लू रस्तोगी पुत्र ब्रज नंदन रस्तोगी,शिवा रस्तोगी पुत्र नमालूम निवासी होली चौराहा कस्बा बहेड़ी व अंकित रस्तोगी निवासी भदईपुरा ऊधम सिंह नगर (उत्तराखंड )उक्त मुकदमे में फैसले का धमकी देकर दबाव बना रहे हैं।आए दिन फोन पर धमकी भरे मैसेज उसके परिवार के पास भेजकर धमका रहे हैं कि यदि फैसला नहीं किया तो जान से मार देंगे।बीती 25 मार्च को उक्त सभी ने मानपुर में उसे व उसके पति को घेर कर हमला कर दिया।

 

 

 

अन्य राहगीरों को आता देख सभी हथियार लहराते जान से मारने की धमकी देते भाग गए।शीशगढ़ थाने पर घटना की शिकायत की गईं।मगर पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की।मामले को गंभीरता से लेते हुए आई जी ने शीशगढ़ पुलिस को एफ आई आर दर्ज करने को निर्देश दिए।जिस पर पुलिस ने उक्त चारों लोगों के खिलाफ विभिन्न संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।

Related posts

अवध -आसाम एक्सप्रेस के कोच में लगी आग, पार्सल बाबू हुआ घायल,

newsvoxindia

प्रवीण सिंह ऐरन बरेली से सपा के उम्मीदवार 

newsvoxindia

मासिक बैठक में  जगजीवन प्रसाद को श्रद्धांजलि  दी गई 

newsvoxindia

Leave a Comment