मीरगंज।स्थानीय थाना क्षेत्र के नथुपुरा गाँव निवासी कपिल पुत्र राजपाल ने अपने ऊपर हुए हमले की थाना पुलिस को तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, कपिल अपने गाँव के मेले में भाग लेने गया था, जहाँ मामूली बात को लेकर कहासुनी हो गई। इस कहासुनी के दौरान मीरगंज के मोहल्ला मालीपुरा के निवासी कृष्णा और उनके चाचा ओमप्रकाश ने कपिल से गाली-गलौच की और फिर उसके साथ मारपीट की।कपिल ने बताया कि ओमप्रकाश ने अपने भतीजे और अन्य सहयोगियों को भी बुला लिया, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आईं। कपिल का आरोप है कि कृष्णा और उनके चाचा इलाके के बड़े गुंडे हैं, जिनके खिलाफ कई थानों में लूट और डकैती के मामले दर्ज हैं, जिसके डर से कपिल ने पहले रिपोर्ट नहीं कराई।यह घटना 7 सितंबर की है। लेकिन कपिल ने शुक्रवार को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।