बरेली । भोजीपुरा थाना क्षेत्र में सुअर पालन करने वाले युवक ने गृह क्लेश में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। सूचना पर परिवार में हड़कंप मच गया । इज्जतनगर इलाके के सैनिक कालौनी अशोक विहार निवासी सुरेंद्र सिंह ( 35 )वर्ष भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मोहम्मदपुर ठाकुरान में सुअर पालन करता था। किसी बात को लेकर पत्नी से अनवन चल रही थी।
पत्नी तीन वर्ष से अपने मायके में रह रही थी। मृतक के पिता लखेंद्र सिंह ने बताया कि सुरेन्द्र पत्नी की वजह से डिप्रेशन में चल रहा था। सुरेन्द्र कल शुक्रवार को घर से मोहम्मदपुर स्थित बाड़े पर आया था।रात में किसी समय फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी। प्रातः नौकरों ने देखा तो शव कमरे में फंदे पर लटक रहा था।नौकर की सूचना पर परिवार वाले भी आ गए।तभी किसी ने भोजीपुरा थाने पर सूचना दे दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक भोजीपुरा प्रवीन सोलंकी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में ले लिया।पंचायत नामे की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।