बरेली । बारादरी थाना क्षेत्र में एक होटल के वेटर ने ग्रह कलह में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। घटना के वक्त मृतक की पत्नी घर पर नहीं थी। मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी ।इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। जानकारी के मुताबिक मृतक की पत्नी काजल अपने चार साल के बच्चे को लेकर रिश्ते की नंद की शादी में आंवला में शामिल होने के लिए गई हुई थी। घटना की जानकारी के मृतक के परिवार में कोहराम मच गया।
परिजनों ने बताया कि ऋषि कश्यप(30)पुत्र पप्पू बारादरी क्षेत्र की गोपाल कॉलोनी में रहकर एक होटल में वेटर का काम करता था। उसने किराये के कमरे में फांसी लगा ली । बारादरी पुलिस ने बताया कि गोपाल नगर में होटल कर्मी द्वारा आत्महत्या की खबर आई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या करने के पीछे की वजह पर काम कर रही है।