News Vox India
यूपी टॉप न्यूज़राजनीतिशहरस्पेशल स्टोरी

किसानों को कच्चा बाँध दोबारा बनाने को मंडल आयुक्त ने दिया मदद का आस्वासन

भगवान दास स्वरूप

Advertisement

शीशगढ़।पश्चिमी वहगुल नदी पर ग्राम खमरिया के पास किसानों द्वारा कार सेवा से बनाया कच्चा बाँध कटने के बाद बुधवार को क्षेत्र के दर्जनों किसान मंडल आयुक्त बरेली से मिले।किसानों ने पक्के बाँध की गुहार लगाई।इस पर मंडल आयुक्त ने किसानों को कच्चा बाँध दुबारा बनाकर सिंचाई करने का सुझाव देते हुए मदद का आस्वासन दिया।मंडल आयुक्त ने किसानों को भरोसा दिया कि वह पक्के बाँध के निर्माण को स्टीमेट बनाकर सरकार से पक्के बाँध की माँग भी करेंगी।

 

ग्राम खमरिया के पास पश्चिमी वहगुल नदी पर क्षेत्रीय किसान किसान कल्याण समिति की मदद से पिछले 8 वर्षों से कच्चे बाँध का निर्माण कर रामपुर और बरेली जनपद के 165गाँवो के खेतों की सिंचाई करते हैं।गत 20दिनों की कड़ी मेहनत से किसानों द्वारा बनाया गया कच्चा बाँध नदी में वहने से किसानों के अरमानो पर पानी फिर गया।कच्चा बाँध वहने के बाद किसानो ने पक्का बाँध बनाने को एसडीएम बहेड़ी,जिलाधिकारी बरेली के साथ ही मंडल आयुक्त से मिलकर शासन द्वारा पक्के बाँध निर्माण की माँग की थी।बुधवार को नगर आयुक्त बरेली ने किसानों को दुबारा कच्चा बाँध बनाने के निर्देश के साथ मदद का आस्वासन दिया।अब कच्चा बाँध दुबारा बनाने को किसान रणनीति तैयार करेंगे।

 

 

बताते चले कि पश्चिमी वहगुल नदी पर अंग्रेजी शासन काल में बना पक्का रेगुलेटर बाँध लगभग दो दशक पूर्व टूट गया था।वाँध टूटने के बाद किसानों ने नहर विभाग से बाँध बनाने की गुहार लगाई थी।किसानों की माँग पर नहर विभाग ने कुछ समय तक कच्चा बाँध बनाकर किसानों को सिंचाई का लाभ दिया।सन 2010में सरकार ने कच्चा बाँध बनाना बन्द कर दिया।तब परेशान किसानों की मदद को क्षेत्र के पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार आगे आए।जिन्होंने किसानों की सलाह से किसान कल्याण समिति का गठन कर कार सेवा से सन 2016 में पहली वार कच्चा बाँध बनाकर किसानों को सिंचाई का लाभ दिया।तब से अब तक किसान कल्याण समिति कच्चे बाँध का निर्माण करती चली आ रही हैं।

चीफ  इंजीनियर से पूर्व विधायक ने स्वयं पक्का बाँध बनाने को ऑफर दिया था।
किसान कल्याण समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक जयदीप सिंह बरार ने बताया कि किसानों की सिंचाई और कार सेवा से बनने बाले बाँध को देखते हुए उन्होंने सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर  से स्वयं बाँध बनाकर किसानों को लाभ देने की गुहार भी लगाई थी।मगर उन्होंने अनुमति नहीं दी।

Related posts

विवाहिता की हत्या के मामले में पति और ससुर को जेल भेजा

newsvoxindia

उर्से मदारी में चादर लेकर पहुंचे सपाई , मांगी देश के अमनो ए चेन की दुआ

newsvoxindia

राष्ट्रीय एकता विराट कुश्ती दंगल का कस्बा इंचार्ज ने फीता काटकर किया उदघाटन

newsvoxindia

Leave a Comment