मीरगंज। आगामी त्यौहार के मद्देनज़र क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से शासन प्रशासन के अधिकारियों ने गुरुवार को थाना परिसर में बैठक की और फिर क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी किया।गुरुवार को एसपी दक्षिणी मानुस पारिक एवं एसडीएम मीरगंज वेद प्रकाश मिश्रा की अध्यक्षता में थाना परिसर में आगामी त्योहारों के मद्देनज़र गणमान्य लोगों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें शासन प्रशासन के अधिकारियों ने क्षेत्र के गणमान्य लोगों से त्योहार को शांतिपूर्वक मनाने की अपील की।
बैठक के उपरांत शासन प्रशासन के अधिकारियों ने मीरगंज के सभी प्रमुख चौराहों से होकर फ्लैग मार्च भी निकाला। एसपी तथा एसडीएम के अलावा प्रभारी निरीक्षक मीरगंज कुंवर बहादुर सिंह, इंस्पेक्टर क्राइम अवधेश यादव, कस्बा इंचार्ज विजय पाल सिंह शहर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।