बरेली के क्योलड़िया थाना क्षेत्र में एक युवती से दुष्कर्म के मामले में वांछित चल रहे अभियुक्त को बरेली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरसल वादी ने थाना क्योलड़िया पर सूचना दी कि उसकी पुत्री उम्र करीब 18 वर्ष के साथ प्रेमपाल पुत्र फूलचन्द निवासी थाना क्योलडिया ने दुष्कर्म करने के साथ घटना को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में प्राप्त हुई थी। घटना के सम्बन्ध में पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुए थाना क्योलड़िया पर धारा 376/506 के तहत प्रेमपाल पुत्र फूलचन्द के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया था ।
वहीं पुलिस ने मुकदमा की विवेचना के दौरान धारा 376(3) के साथ धारा 4(2) पाक्सो एक्ट को भी बड़ा दिया। क्योलड़िया पुलिस ने मुकदमें में वांछित अभियुक्त प्रेमपाल पुत्र फूलचन्द निवासी क्यूलड़िया को फरार होने से पहले गिरफ्तार कर लिया। क्यूलड़िया पुलिस के मुताबिक वांछित अभियुक्त के खिलाफ नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्रीमती परमेश्वरी ,उ0नि0 सुशील कुमार ,सिपाही विकास , चाँदवीर सिंह ,विशु बालियान आदि रहे।