फतेहगंज पश्चिमी। बुधवार रात को कस्बा की एक शातिर महिला तस्कर हफीजन के घर स्मैक बेचने की योजना बना रहे गांव टिटौली का स्मैक तस्कर शरीफ अहमद को पुलिस ने गिरफ्तार करके बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया।जबकि हफीजन वा उसका बेटा मोनिस,कस्बा का ही अफजल पुलिस टीम को चकमा देकर फरार हो गए।पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर से करीब 526 ग्राम अवैध स्मैक,पाउडर एक किलो 392 ग्राम,सफेद पदार्थ 452 ग्राम बरामद किया है।
बुधवार देर रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कस्बा के मोहल्ला सराय निवासी हफीजन के घर गांव टिटौली निवासी शरीफ अहमद,हफीजन, मोनिस और कस्बा के वार्ड 11 निवासी अफजल स्मैक सप्लाई करने की योजना बना रहे है।सूचना पर भरोसा करके थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा के निर्देश पर चौकी प्रभारी बलवीर सिंह ने पुलिस टीम के साथ छापामारी कार्यवाही करके शरीफ अहमद को गिरफ्तार कर लिया।जबकि बाकी तीनों छापा की भनक लगने के कारण फरार हो गए।तलाशी लेनें पर पुलिस ने उसके पास से 526 ग्राम अवैध स्मैक और करीब डेढ़ किलो पाउडर बरामद किया। गिरफ्तार स्मैक तस्कर ने पुलिस को बताया वह चारो मिलकर कस्बा और कुरतरा,टिटौली आदि गांव में स्मैक फुटकर में बेचकर अपना परिवार चलाते है।
थाना प्रभारी राजेश बाबू मिश्रा ने बताया गिरफ्तार स्मैक तस्कर को बृहस्पतिवार को जेल भेज दिया है। वांछित तीनों स्मैक तस्करो कीतलाश में भी दबिश दी गई है।जल्द गिरफ्तार करके जेल भेजे जायेंगे।