News Vox India
शहर

चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करे , यह है अंतिम तिथि

बरेली। उपायुक्त उद्योग  ऋषि रंजन गोयल ने बताया कि उद्योग एवं उद्यमिता प्रोत्साहन निदेशालय, उद्यमिता विकास अनुभाग-9, उ.प्र. कानपुर द्वारा जनपद में वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (पिछड़ा जाति) योजनान्तर्गत प्रशिक्षण हेतु चार माह का सामूहिक प्रशिक्षण जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के माध्यम से चलाया जाएगा.

Advertisement

प्रशिक्षण हेतु निर्धारित ट्रेडों प्लंबरिंग, बढ़ई, साड़ियों की छपाई कढ़ाई एवं टेलरिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षार्थियों के चयन के सम्बन्ध में 33 प्रतिशत महिलाओं एवं 4 प्रतिशत दिव्यांग जनों का चयन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण हेतु अभ्यार्थियों की शैक्षिक योग्यता जूनियर हाई स्कूल एवं उसकी आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि आवेदन हेतु आधार कार्ड, बैंक पासबुक (आईएफएससी कोड सहित), दिव्यांग प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता, एक फोटो, जाति प्रमाण पत्र एवं मोबाइल नम्बर की छायाप्रति होना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त करने के इच्छुक युवक एवं युवतियां ऑनलाइन आवेदन diupmsme.upsdc.gov.in पर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि आवेदक जनपद का निवासी होना अनिवार्य है, आवेदक का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 जुलाई, 2022 है।

Related posts

Aaj ka din।।सिद्धि योग में भगवान सूर्य की पूजा से बढ़ेगी सकारात्मक ऊर्जा ,जानिए क्या कहते हैं सितारे,,

newsvoxindia

फतेहगंज पश्चिमी के जंगल में मिला अर्धनंगन अवस्था में शव , एसएसपी ने घटना स्थल का किया निरीक्षण,

newsvoxindia

इंडो वेस्टर्न ड्रेस में देखिये दिशा पाटनी के यह शानदार फोटो , जो इंटरनेट पर मचा रहे है धमाल ,

newsvoxindia

Leave a Comment